Home » औरैया में शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

औरैया में शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

by
औरैया में शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
  • पुलिस के बीच फैसले में पांच दिन बाद सामान व नकदी वर पक्ष ने लौटाने का किया वादा
  • इसके बाद दूल्हा व उसके परिजन बिना दुल्हन लिए खाली हाथ लौट सके

औरैया। औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव मधवापुर में दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि दूल्हा कदर नशे में था कि वह जय माल से पहले ही लड़की के परिवारी जनों से उलझ गया। यही नहीं लड़की के फूफा और पिता के साथ मारपीट भी कर दी। फिर क्या था लड़की ने वरमाला पहनाने से इनकार करते हुए शादी न करने का फैसला सुना दिया। बाद में किसी तरह पुलिस ने पंचायत कर मामला सुलझाया दूल्हा पक्ष की कार व चढ़ावे के लिए लाए गए जेवर तीसरे पक्ष के यहां रखे गए। दूल्हा पक्ष 5 दिन के अंदर तय धनराशि लड़की पक्ष को लौटाएगा और अपनी कार व जेवर वापस ले जाएगा।

यह भी देखें : मृत व्यक्ति के अंगों से बचाई गई 3 मरीजों की जान

औरैया जिले के थाना दिबियापुर चौकी कंचौसी क्षेत्र के गांव मधवापुर निवासी एक युवती की शादी लखनऊ के भोला खेरा मानक नगर निवासी आदर्श पुत्र निर्मल सिंह सिकरवार के साथ कल कस्बा कंचौसी के आनंदेश्वर गेस्ट हाउस में होनी थी। तय समय के अनुसार धूमधाम से बरात आने के बाद लडकी पक्ष ने स्वागत सत्कार किया।इसके बाद लड़के को जयमाल के लिए ले जाया गया, लेकिन लड़का अधिक नशे मे होने के कारण लड़की के घर वालों से किसी बात को लेकर झगड़ने लगा व लड़की के पिता व फूफा से मारपीट कर दी। यह सब शादी को तैयार लड़की को गलत लगा, उसने जयमाल डालने व शादी से मना कर दिया ।

यह भी देखें : जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 90 हजार उड़ाए

इसके बाद दोनों तरफ के लोग मान मनौव्वल में लग गए लेकिन दुल्हन के राजी न होने पर बाराती धीरे से ट्रेन व निजी वाहनों से भाग निकले।मामला बनता न देख लड़की पक्ष ने लड़का व उसके खास लोगों को गेस्ट हाउस में ही रोक लिया। लडकी के पिता द्वारा दहेज मे दिए सामान सहित ग्यारह लाख रुपए लौटाने के बाद वापस जाने को कहा। जिस पर लड़का के पास नकदी न होने के कारण कुछ समय मांगा गया जिस पर लड़की के पिता ने पहले 112 नंबर पुलिस व बाद में स्थानीय चौकी व थाना पुलिस को बुला कर मामला को हल करने का प्रयास किया |

यह भी देखें : मोहल्ले में 5 जी टॉवर लगने के विरोध में उतरी महिलाएं, कहा रिहायशी इलाके में न लगाया जाए टॉवर

लेकिन नकदी न होने के कारण दोनों तरफ के लोगों के साथ कंचौसी चौकी ले जाकर एसओ दिबियापुर बीपी रस्तोगी व चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने लड़का पक्ष को पांच दिन का समय देते हुए साथ लाई कार व चढ़ावा के कुछ जेवर ढिकियापुर गांव के प्रधान राजू राठौर व पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार की सुपुर्दगी मे देकर पांच दिन बाद लड़की के पिता को लौटाने के लिखित बादा के बाद दोपहर में लखनऊ जाने दिया गया । इस तरह बिना दुल्हन के लौटी बरात की चर्चा हर तरफ होती रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News