यहां इंसानियत आज भी जिन्दा है
इटावा। खबर इटावा जिले से है, यहां के एक किसान ने पैसे न हो पाने के कारण एक बच्चे को तरबूज खरीद पाने में असमर्थ देखा तो उसने चार ट्रॉली चार ट्राली तरबूज मंगाकर आस-पास के गांव में लोगों को मुफ्त वितरित करने का फैसला कर लिया। किसान के बेटे भी पिता के फैसले में साथ हो गए फिर क्या था, चार ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर तरबूज लाए गए और उदी के आस-पास के गांवों में घर-घर वितरित कर दिए गए।बता दें कि गंगा दशहरा के मौके पर तरबूज खरीदने और खाने का रिवाज रहा है, इसके चलते रविवार को बाजार में तरबूज का भाव 10 रुपए किलो तक रहा जबकि खरबूजा 20 किलो तक बिका।
बढ़पुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दवा भटपुरा के रहने वाले 75 वर्षीय किसान राम दुलारे राजपूत व उनके बेटे पूरन सिंह राजपूत रविवार को दशहरा पर तरबूज खरीदने उदी चौराहे पर गए थे। दशहरे पर तरबूज खाने की परंपरा रही है। इसलिए जब चौराहे पर तरबूज लेने पहुंचे तो वहां कुछ बच्चे अपनी माताओं के साथ तरबूज खरीदने आए लेकिन तरबूज 10 रुपए किलो था,इस पर कुछ लोग भाव पूछने के बाद आगे बढ़ गए। फिर क्या राम दुलारे राजपूत ने अपने बेटे पूरन राजपूत को चार ट्रॉली तरबूज मंगवाने को कहा और तरबूज समस्त ग्राम पंचायत में बटवाना शुरू कर दिया। रमी का वर, दवा, भटपुरा, हवेली इत्यादि गांवों में स्वयं अपने 6 बच्चों के साथ घर-घर तरबूज भिजवाए। राम दुलारे राजपूत के साथ उनके बेटे विजय सिंह, मुकेश, तेज सिंह, राजेंद्र राजपूत, अनिल ने दिल खोलकर साथ दिया।