Home » बच्चे को मायूस देख किसान ने गांव-गांव बटवा दिए मुफ्त तरबूज

बच्चे को मायूस देख किसान ने गांव-गांव बटवा दिए मुफ्त तरबूज

by
tarbooj

यहां इंसानियत आज भी जिन्दा है

इटावा। खबर इटावा जिले से है, यहां के एक किसान ने पैसे न हो पाने के कारण एक बच्चे को तरबूज खरीद पाने में असमर्थ देखा तो उसने चार ट्रॉली चार ट्राली तरबूज मंगाकर आस-पास के गांव में लोगों को मुफ्त वितरित करने का फैसला कर लिया। किसान के बेटे भी पिता के फैसले में साथ हो गए फिर क्या था, चार ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर तरबूज लाए गए और उदी के आस-पास के गांवों में घर-घर वितरित कर दिए गए।बता दें कि गंगा दशहरा के मौके पर तरबूज खरीदने और खाने का रिवाज रहा है, इसके चलते रविवार को बाजार में तरबूज का भाव 10 रुपए किलो तक रहा जबकि खरबूजा 20 किलो तक बिका।

बढ़पुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दवा भटपुरा के रहने वाले 75 वर्षीय किसान राम दुलारे राजपूत व उनके बेटे पूरन सिंह राजपूत रविवार को दशहरा पर तरबूज खरीदने उदी चौराहे पर गए थे। दशहरे पर तरबूज खाने की परंपरा रही है। इसलिए जब चौराहे पर तरबूज लेने पहुंचे तो वहां कुछ बच्चे अपनी माताओं के साथ तरबूज खरीदने आए लेकिन तरबूज 10 रुपए किलो था,इस पर कुछ लोग भाव पूछने के बाद आगे बढ़ गए। फिर क्या राम दुलारे राजपूत ने अपने बेटे पूरन राजपूत को चार ट्रॉली तरबूज मंगवाने को कहा और तरबूज समस्त ग्राम पंचायत में बटवाना शुरू कर दिया। रमी का वर, दवा, भटपुरा, हवेली इत्यादि गांवों में स्वयं अपने 6 बच्चों के साथ घर-घर तरबूज भिजवाए। राम दुलारे राजपूत के साथ उनके बेटे विजय सिंह, मुकेश, तेज सिंह, राजेंद्र राजपूत, अनिल ने दिल खोलकर साथ दिया।

यह भी देखें : अजय देवगन ने भी इस महामारी में चुपके से किया दान, हर तरफ हो रही है चर्चा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News