Site icon Tejas khabar

इटावा में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगायी

इटावा में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगायी

इटावा में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगायी

इटावा। उत्तर प्रदेश मं इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक युवक का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि फांसी लगाकर जान देने वाला गुलशन यादव (24) ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पिछली एक जून को छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। इसके बाद उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । आत्महत्या के सही-सही कारण का पता नहीं चल सका है।

यह भी देखें : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभ्युदय योजना में साक्षात कक्षाओं के संचालन हेतु तिलक महाविद्यालय एवं वैदिक इंटर कॉलेज को निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाने की मिली स्वीकृति

पुलिस आत्महत्या की वजह को तलाश में में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा कि फांसी तीन चार दिन पहले लगाई गई है। मां और बहन मायके से जब लौटकर घर में देखा तो गुलशन का शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतक की बहन प्रिया ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। एक जून को मां सुषमा देवी के साथ अपने घर आया था। तब से वह घर ही रह रहा था। वही मां बहन और पिता ननिहाल 23 जून को गए हुए थे। उसी रात भाई गुलशन से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसने फोन नहीं उठाया जब तीन दिन बाद परिवार घर आया तो गेट खुलकर ऊपर कमरे में गए तो देखा कि, भाई गुलशन फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

Exit mobile version