Tejas khabar

सुरक्षा परिषद रूस ,यूक्रेन युद्ध रोकने में विफल रहा- यूएन महासचिव

सुरक्षा परिषद रूस ,यूक्रेन युद्ध रोकने में विफल रहा- यूएन महासचिव
सुरक्षा परिषद रूस ,यूक्रेन युद्ध रोकने में विफल रहा- यूएन महासचिव

यूक्रेन। रूस और यूक्रेन में जारी भीषण युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को कीव में राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान गुटेरेस ने बयान दिया है कि, सुरक्षा परिषद वो काम नहीं कर पाई है जिसके लिए उसका गठन किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि, सुरक्षा परिषद यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को रोकने और समाप्त करने में विफल रही।

यह भी देखें : नौकरशाह से नेता बने शाह फैजल ने नौकरशाही में लौटने के दिए संकेत

महासचिव गुटेरेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक मुलाकात के दौरान एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि, मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि, संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने और समाप्त करने में विफल रही। उन्होंने कहा, यह बड़ी निराशा, हताशा और क्रोध का कारण है। इस बीच रूस की सेना के यूक्रेन पर अभी भी ताबड़तोड़ हमले जारी है। बता दें कि, यूएन महासचिव के यूक्रेन के दौरे के दौरान भी रूस की सेना ने कई हमले किए। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। गुटेरेस और जेलेंस्की की मुलाकात के करीब एक घंटे बाद यह हमला किया गया।

यह भी देखें : पटना में सांसद राजकुमार चाहर ने जीरो बजट खेती अभियान का शुभारंभ किया

इससे पहले महासचिव ने रूस से अंतरराष्ट्रीय अदालत के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया था।  
गुटेरेस ने कहा युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं हैं इसकी सबसे ज्यादा कीमत नागरिकों को चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा, जब मैंने क्षतिग्रस्त इमारतें देखी, तो मैं सोच में पड़ गया कि, यदि इनमे से किसी एक इमारत में मेरा परिवार होता तो। गुटेरेस ने कहा, मैं किया बताऊं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।  उन्होंने कहा, हम युद्ध अपराधों के बारे में बात करते हैं लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि, सबसे बुरा अपराध तो युद्ध हैं।  

Exit mobile version