Home » रामपथ अयोध्या हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

रामपथ अयोध्या हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

by
रामपथ अयोध्या हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

बाराबंकी । अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित मेहमान के गुजरने को लेकर रामपथ अयोध्या हाईवे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। हाईवे करे दो जोन, तीन सुपर सेक्टर व तीन सेक्टर में बांटने के साथ पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। मेहमानों के लिए हाईवे को खाली करा दिया गया है। बडे़ व छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने की डायवर्जन व्यवस्था भी कर दी गई है, जो 22 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।
सूत्रों के अनुसार लखनऊ से अयोध्या की सीमा तक 50 किमी हाईवे को दो सेक्टरों में बांट कर क्षेत्राधिकारी को जिम्मेदारी सौपीं गई है। वहीं तीन सुपर सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक व सेक्टर में निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी देखें : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखेंगे नैनी जेल के कैदी

यूपी 112 की सात पीआरवी की ड्यूटी रूट मैप बनाकर लगाई गई है। विभिन्न स्थानों पर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आठ भाषा वाले साइन बोर्ड जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए है। पूरी हाईवे की सुरक्षा एएसपी व सीओ समेत साढे़ पांच सौ पुलिस कर्मी संभालेंगे। चिंहित किए गए 20 स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार तक प्राण-प्रतिष्ठा में आमंत्रित मेहमान ही रामपथ से जा सकेंगे। वहीं अन्य वाहनों के लिए हाईवे को बंद कर दिया गया है। हाइवे पर रोके गए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है।

यह भी देखें : मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से कोई वंचित नही रहेगा : पटेल

चिन्हित किए गए छह स्थानों मोहम्मदपुर चौकी, रिट्ज रिसार्ट, अहमपुर पुलिस चौकी, दिलौना मोड सफदरंगज चौराहा व चाैपुला पर क्रेन व एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। प्राण- प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व सुविधा के लिए दो सीओ, नौ थाना प्रभारी, 11 निरीक्षक, 76 उप निरीक्षक,256 हेड़ कांस्टेबिल, 41 महिला आरक्षी, 38 होमगार्ड, दो यातायात के टीएसआई, 18 हेड़ कांस्टेबल, आठ चीता मोबाइल, दो फायर बिग्रेड व सात पीआरवी की ड्यूटी लगाई गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News