औरैया । जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के आदेशानुसार स्वाति चंद्रा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को जिला कारागार इटावा /औरैया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समस्त बंदियों से उनके मुकदमों में होने वाली पैरवी, अंडर ट्रायल रिव्यू कैंपेन 2024 से संबंधित बंदियों ,पैनल अधिवक्ताओं के कार्य तथा बंदीगण की जमानत में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें एक बंदी द्वारा समस्या से अवगत कराया गया तथा उसकी समस्या के तुरंत निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
यह भी देखें : सहायल पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदीगण जिनकी जमानत संबंधित न्यायालय से हो चुकी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर रिहाई नहीं होती है तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया जाए, जिससे उक्त बंदियों की समय से रिहाई कराई जा सके। जिला कारागार की रसोई तथा अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई का अभाव मिला, जिसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा जेल लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण किया तथा बंदी कुलदीप दोहरे की समस्या का निस्तारण किया। उक्त निरीक्षण में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह भदोरिया, डिप्टी जेलर प्रणय कुमार सिंह तथा लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल सुश्री गगन जैन तथा कार्यालय प्रभारी श्री दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे ।