Site icon Tejas khabar

मोबाइल लूट की घटना में दूसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल लूट की घटना में दूसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल लूट की घटना में दूसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। थाना प्रभारी अछल्दा एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा गुरुवार को अभियुक्त ऋतिक यादव पुत्र डैनी यादव निवासी ग्राम गौतला को घसारा पुल के पास भर्थना जाने वाले रोड पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ज्ञात हो कि बीते 15/16 मई की रात्रि में कुछ अज्ञात लुटेरो द्वारा थाना अछल्दा क्षेत्र स्थित ग्राम घसारा रोड पर बोरिंग करने वाले लोगो तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर खडे मोरंग के भरे डम्फरो के ड्राइवर तथा हेल्परो के साथ मारपीट कर तमँचा का भय दिखाकर मोबाइल तथा रुपयो की लूट की गयी थी जिसमें विवेचना से गौरव यादव पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम गौतला, दीपू उर्फ दीपेन्द्र यादव पुत्र महेश चन्द्र निवासी ग्राम हरनारायनपुर ,ऋतिक यादव पुत्र डैनी यादव निवासी ग्राम गौतला ,विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम पुरवा परमाई थाना बिधूना,.डैनी यादव पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुरवा परमाई थाना बिधूना ,रितिक पाल पुत्र सँजय सिंह पाल निवासी ग्राम नया पुरवा थाना फफूँद ,अंकित यादव उर्फ मनवीर पुत्र शीतला शरण निवासी ग्राम मदा का पूर्वा थाना दिबियापुर का नाम प्रकाश में आया था ।

यह भी देखें : आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु मतगणना कार्मिको को जिलाधिकारी ने किया प्रशिक्षित

प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमे बनाकर लगातार दबिश दी जा रही थी जिसमें से एक अभियुक्त अंकित यादव उर्फ मनवीर को बीते 20 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था तथा गुरुवार को पुनः शेष अभियुक्तगण में से थाना अछल्दा पुलिस द्वारा सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त ऋतिक यादव पुत्र डैनी यादव निवासी ग्राम गौतला को घसारा पुल के पास भर्थना जाने वाले रोड पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस – निरीक्षक राजीव कुमार मय टीम
व प्रभारी निरीक्षक अछल्दा अशोक कुमार उपाध्याय रहे। अभियुक्त की बरामदगीः में लूटा गया एक अदद मोबाइल REDMI 5G मिला है।

Exit mobile version