Home » जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति‘‘ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति‘‘ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

by
जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति‘‘ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति‘‘ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

औरैया। खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम (खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006) के प्राविधानों को प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने हेतु गठित ‘‘जिला खाद्य एवं औषधि सतर्कता समिति‘‘ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा कृत प्रवर्तन, जागरूकता, सर्विलांस आदि की कार्यवाहियाॅ पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में कृत कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया एवं कार्यवाही की पुष्टि कीं।

यह भी देखें : अगर बदला गया फफूंद स्टेशन का नाम तो होगा आर पार का संघर्ष

जिलाधिकारी ने प्रवर्तन आदि कार्यवाहियाॅ निरन्तर चलाते रहने के निर्देश दिये। जनपद में मा0 मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत निर्धारित लाइसेन्स के लक्ष्य की 100 प्रतिशत पूर्ति करने पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने ने जनपद में आबकारी विभाग की देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों एव बीयर की दुकानों को खाद्य लाइसेन्स से आच्छादित करवाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी एवं राशन की दुकानों के पंजीकरण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। अम्बा दत्त पाण्डेय द्वारा जनपद में की गई अभियोजन कार्यवाहियाॅ का विवरण प्रस्तुत किया,जिस पर जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित वादों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुये लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, वरिष्ठ निरीक्षक बाॅट एवं माप विभाग, वाणिज्यकर अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को मारा पीटा , इलाज के दौरान मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News