Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए

जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए

by
जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए
जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए
  • दिबियापुर में उप जिलाधिकारी सदर ने संचालकों से लिखित ली कि नहीं खोलेंगे जिम,दी हिदायत
  • बिधूना में चलती मिली कोचिंग

औरैया। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों और प्रतिबंधों का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। जनपद की पुलिस जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले ,मास्क का उपयोग करने से बचने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना वसूल रही है वही प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में प्रतिबंधों का उल्लंघन कर जिम संचालित किए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश यादव ने दिबियापुर पहुंचकर जिम संचालकों को हिदायत दी। यहां तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दे दिए गए।

यह भी देखें… विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे पर यूपी पुलिस ने 20 हजार का इनाम किया घोषित

उप जिलाधिकारी राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ दिबियापुर के विकास कुंज स्थित द डाउन जिम पहुंचे और जांच पड़ताल की। जिम संचालक ने बताया कि जिम का संचालन नहीं किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी ने जिम संचालक से इस आशय का लिखित लिया कि यदि भविष्य में बिना सक्षम अधिकारी के जिम का संचालन कर आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो कोविड-19 नियमावली के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित जिम को सीज कर अग्रिम आदेशों तक जिम संचालक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

यह भी देखें… भाई से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दी,सदमें से पत्नी की हालत बिगड़ी

उप जिलाधिकारी विकास कुंज के बाद दिबियापुर के फफूंद रोड पर एक नवीन निर्माणाधीन जिम पर भी पहुंचे।यहां भी जिम के संचालक सागर पुत्र बलराम सिंह से जिम ना खोलने का लिखित लेकर जिम कोशिश करा कर संचालक को हस्तांतरित की गई। इंदिरा नगर में संचालित होने वाली क्लासिक हेल्थ जिम में भी उप जिला अधिकारी पहुंचे। जिम संचालक धीरज कुमार राठौर ने भी इस बात की लिखित दी कि वे बिना आदेश के जिम संचालित नहीं करेंगे। क्लासिक जिम को विशेषकर संचालक की सुपुर्दगी में दे दिया गया। उधर बिधूना कस्बे में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर पर छापा डाला गया। कोचिंग चलाने वाले मौके से भागे पुलिस ने दबोच कर थाने में बैठाया। लोगों का कहना है कि पूरे लॉकडाउन भर चलाते रहे कोचिंग।

यह भी देखें… औरैया में 15, इटावा में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

You may also like

Leave a Comment