Home » बारूद की दुकानें मानक विहीन देख भड़के एसडीएम

बारूद की दुकानें मानक विहीन देख भड़के एसडीएम

by
बारूद की दुकानें मानक विहीन देख भड़के एसडीएम

बारूद की दुकानें मानक विहीन देख भड़के एसडीएम

  • शासन की गाइड लाइन के चलते ही बारूद की दुकानें एवं ज्वलनशील पदार्थों को मानक के अनुसार ही लगाया जाने के दिए निर्देश
  • फोटो समाचार सख्त हिदायत देते एसडीएम मनोज कुमार सिंह वा फायर इंस्पेक्टर

दिबियापुर (औरैया )। त्योहारों को देखते हुए जहां उत्तर प्रदेश सरकार सख्ती से पेश आ रही है वही जिला अधिकारी ने अपने अधीनस्थों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन के चलते ही बारूद की दुकानें एवं ज्वलनशील पदार्थों को मानक के अनुसार ही लगवाया जाए जिसके चलते उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं फायर सेफ्टी के अधिकारी दुर्गा नगर नुमाइश प्रांगण स्थित दुकानों पर पहुंचे जहां पर मानक विहीन व्यवस्था को देखकर दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर सरकार के मानकों के अनुसार एवं लाइसेंस की शर्तों के अनुसार दुकाने नहीं लगवाई तो उनके लाइसेंस निरस्त कर उनकी दुकानें जब्त कर ली जाएगी।

यह भी देखें : अन्तर्राज्यीय ठगों का गिरोह चढ़ा औरैया पुलिस के हत्थे

वही दुकानदारों ने भी आनन-फानन में अपनी दुकानों को इधर-उधर करते हुए दीपावली के अवसर पर मानक के अनुसार दुकाने लगवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होकर शासन एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और दुकानों को मानक के अनुसार ही लगाया जाएगा। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक जय प्रताप सिंह ,अमरेंद्र सिंह ,फायर एंड सेफ्टी के अधिकारी त्रिपाठी जी एवं थाना पुलिस मौजूद रही।

यह भी देखें : गृह क्लेश के चलते ट्रेन से कटने जा रही महिला को यात्रियों ने बचाया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News