SDM detained three traders on charges of possession

औरैया

कब्जे के आरोप में एसडीएम ने तीन व्यापारियों को लिया हिरासत में

By

July 22, 2020

विरोध में व्यापारी सड़कों पर, आंदोलन की चेतावनी

खबर औरैया जिले से है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के यमुना रोड पर सैकड़ों व्यापारियों का आक्रोश एसडीएम के खिलाफ उस समय सड़क पर आ गया। जब बिना किसी कारण के तीन व्यापारियों को एसडीएम ने जबरन हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए। व्यापारियों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप लगाते हुए एसडीएम द्वारा जहां यह कार्रवाई की गई थी। वहीं व्यापारियों का कहना है, कि उनकी दुकानें पिछले 30 वर्षों से है और सभी के नाम पक्के दस्तावेज भी है। व्यापार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने एसडीएम रमेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

यह भी देखें…कब्जे के आरोप में एसडीएम ने तीन व्यापारियों को लिया हिरासत में

व्यापारियों ने आरोप लगाया है। कि एसडीएम की दबंगई के कारण व्यापारी मानसिक रूप से परेशान है। और आए दिन कानूनी कार्रवाई का हवाला देते हुए उत्पीड़न किया जा रहा है। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाथों में तख्ती लेकर विरोध कर रहे व्यापारियों ने एसडीएम को हटाए जाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा, कि एसडीएम व्यापारियों का उत्पीड़न कर जबरन दबाव बना रहे हैं।

यह भी देखें…राजस्थान में राजनैतिक गतिरोध के बीच स्पीकर दायिर करेंगे सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी

जबकि हम लोग पिछले 30 सालों से अधिक समय से रोजगार कर रहे हैं। फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वही व्यापार मंडल के नेताओं ने कहा है। कि अगर एसडीएम औरैया रमेश यादव को नहीं हटाया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन बड़ा होगा।