Home » एसडीएम ने खलिहान की भूमि से अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

एसडीएम ने खलिहान की भूमि से अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

by
एसडीएम ने खलिहान की भूमि से अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

एसडीएम तहसीलदार के सख्त तेवरों से अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप

बिधूना,औरैया। बिधूना के उप जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा खलिहान की सरकारी सुरक्षित भूमि पर अवैध रूप से किए गए निर्माण कार्य को पुलिस सहयोग से ध्वस्त कराकर खलिहान की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। उप जिलाधिकारी के सख्त तेवरों से भूमाफियाओं व अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा बेला में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खलिहान की सुरक्षित भूमि संख्या इस 2366 पर कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया था |

यह भी देखें : अनदेखी से खपा विधायक ने विधान सभा अध्यक्ष को दिया माँग पत्र

जिसकी जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार पियूष साहू व संबंधित लेखपाल के साथ बेला पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर खलिहान की सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है। जिलाधिकारी हरिश्चंद्र ने कहा है कि सरकारी भूमि पर किसी भी कीमत पर अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे और जो भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए हैं वह स्वयं तत्काल अवैध कब्जे छोड़ दें अन्यथा सख्ती से कब्ज़ा हटाए जाने के साथ संबंधित कब्जेदारों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News