औरैया। अछल्दा में आदर्श इंटर कॉलेज के पास बने दिव्यांग सामुदायिक शौचालय पर कब्जे की शिकायत पर जांच करने नागरिया रोड पर बने के दिव्यांग शौचालय के बाहर कब्जा की शिकायत पर पहुंचे एसडीम ने मौके पहुंच कर जांच की अछल्दा के नगरिया तिराहे पर एक सामुदायिक शौचालय बना हुआ है जहाँ पर शौचालय के सामने एक पल्लेदार ने कब्जा करके गेंहू चावल खरीद की दुकान कर रखी है शिकायत पर पहुचे एसडीएम बिधूना निशांत तिवारी जांच करने पहुंचे तो वहाँ उन्हें मौके कोई कब्जा नही मिला।
यह भी देखें : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने शिक्षको शिक्षिकाओं को माला पहनाकर किया सम्मान
मौजूद लोगों ने बताया कि जहाँ शौचालय बना हुआ है वो जगह आदर्श इंटर कालेज की है जहां पर नगर पंचायत द्वारा वहाँ शौचालय बनवा दिया था लेकिन पानी की उचित व्यवस्था नही कर सके जिससे शौचालय लोग इस्तेमाल नहीं कर सके एसडीएम ने मौके पर पहुंचे वर्तमान चैयरमेन अरूण दुबे से कहा अगर शौचालय के बाहर कोई दुकान लगती है तो उसको नोटिस देकर हटवा दिया जाए और शौचालय के साफ-सफाई कारागार लोगों का इस्तेमाल के लिए चालू कर दिया जाए।