Tejas khabar

औरैया में थाने का घेराव करने जा रहे परशुराम मोर्चा के पदाधिकारियों को एसडीएम व सीओ ने समझाया

औरैया में थाने का घेराव करने जा रहे परशुराम मोर्चा के पदाधिकारियों को एसडीएम व सीओ ने समझाया

औरैया में थाने का घेराव करने जा रहे परशुराम मोर्चा के पदाधिकारियों को एसडीएम व सीओ ने समझाया

(औरैया) अयाना  जिले के अयाना थाने में पुलिस द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने पर राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के संरक्षक के नेतृत्व में मुरादगंज कस्बे में थाना घेराव को लेकर बैठक की गई। घेराव की जानकारी पर एसडीएम व सीओ अजीतमल ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। सीओ के रिपोर्ट दर्ज करने के अश्वासन देने पर पदाधिकारियों ने थाने का घेराव नहीं किया। अयाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की 10 वर्षीय बेटी नौ मई को पड़ोस के ही शिवरतन दिवाकर के यहां खेलने गई थी। पीड़ित बच्ची के पिता ने आरोपी शिवरतन को बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ लिया। पीड़िता के पिता ने अयाना थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी

यह भी देखें: एसपी ने पैदल गस्त कर किया जनसंवाद, लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

ग्राम प्रधान मीरा भदौरिया के बेटे मोनू भदौरिया की मध्यस्थता में दोनों पक्षों में समझौता करवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि समझौता के लिए आरोपी ने पीड़िता के पिता को कुछ रुपए भी दिए थे। इसी मामले को लेकर 16 मई को आरोपी व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। जिसपर पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुन: तहरीर दी। तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने पिछले मामले में समझौता होने की वजह से सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। शुक्रवार को राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के संरक्षक श्रीकांत पाठक के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारी संतोष दुबे के आवास पर अयाना थाना घेराव के लिए बैठक आयोजित हुई। जिसमें करीब डेढ़ सैंकडा कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी देखें: फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने तक जारी रहेगा अनशन

थाना घेराव करने लिए आयोजित बैठक का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने पर एसडीएम अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार अयाना थाना व अजीतमल कोतवाली के फोर्स साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पदाधिकारियों ने एसडीएम व सीओ को ज्ञापन भी सौंपा। सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार के रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन के बाद लोग बिना थाने का घेराव किये वापस घर लौट गये बैठक के दौरान जिला संरक्षक रमेश चंद्र अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष संदीप पाठक , अखिलेश पांडेय प्रधान क्योंटरा देवेंद्र त्रिपाठी, पूर्व डीजीसी रिवेन्यू विष्णु कुमार, शिवम दीक्षित, राहुल तिवारी, शिवकांत दुबे, सोनू अवस्थी, पप्पू दीक्षित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version