औरैया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में दिबियापुर विधानसभा (203 )के मतदेय स्थल 97 माडल बूथ एनटीपीसी आवासीय क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय परिसर से सेन्ट जोसेफ एवं केन्द्रीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चों,एनटीपीसी के मतदाताओं एवं जाइंट्स सहेली की
कोआर्डीनेटर पूनम पुरवार,अध्यक्षा संन्धया अवस्थी, बिंदु गुप्ता व राइजिंग क्वीन की अध्यक्षा सपना गुप्ता व उनकी टीम ने रैली में सक्रिय प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता रैली को एसडीएम अजीतमल राम अवतार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बीएलओ हरिओम बाजपेई ने बताया कि एनटीपीसी आवासीय बूथ पर पिछले चुनाव में 31-76 प्रतिशत मतदान रहा था जिसे इस चुनाव में 70 से 80 प्रतिशत का लक्ष्य करना है।
यह भी देखें : मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
यह शतप्रतिशत साक्षर बूथ है। रैली के बाद सामुदायिक भवन में गोष्ठी संपन्न हुई, मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अजीतमल राम अवतार एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भागयनगर दाताराम एवं फादर जियो सी जार्ज एवं प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय गीता जी का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। एसडीएम अजीतमल राम अवतार ने अपने संबोधन में निष्पक्ष और निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और उपस्थित सभी को शपथ ग्रहण करायी। वही ब्रेल लिपि की मतदाता अनीता चतुर्वेदी को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया और वोट करने की अपील की। समारोह में के वी एस के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर मनमोहक समा बांध दिया।
यह भी देखें : मुझे डर नहीं लगता: योगी
मतदाता गीत एन आर एल एम की दौलती देवी, बिनंदू गुप्ता ने कविता पाठ और कोआर्डीनेटर पूनम पुरवार ने लोकगीत गाकर मतदाताओं से अधिक मतदान करने की अपील की। समारोह को केवीएस प्रधानाचार्य गीता जी, खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर दाताराम ने लोकतंत्र का महत्व बताकर सही प्रतिनिधि का चुनाव करने का आवाहन किया। समारोह में स्काउट्स गाइड की आयुक्त अनुपमा शर्मा , पूजा तिवारी, जायंट्स ग्रुप की रेनू सिंह, पुष्पलता वर्मा, अनीता पोरवाल ,प्रीति देवी ,रितु चंदेरिया, केवीएस से नीरज सिंह,लेखपाल शशांक गुप्ता, सुधा भारतीय एनटीपीसी से रज्जनबाबू कैलाश पाल, अनीता चतुर्वेदी सहित दो सैकडा लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुये बूथ लेवल अधिकारी हरिओम बाजपेयी ने सभी से शतप्रतिशत मतदान कर लोकसभा चुनाव में बूथ को सबसे अधिक मतदान वाला बूथ बनाने की अपील की।