इस साल पहले से ही सजग दिख रहा बेसिक शिक्षा विभाग, प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई जिम्मेदारी
औरैया। जिले में अब अमान्य विद्यालय संचालित नहीं हो पाएंगे। अमान्य विद्यालयों की निगरानी के लिए प्रधानाध्यापकों को अधिकृत किया गया है। जिले में पिछले साल 76 अमान्य विद्यालयों पर 50-50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया था।
यह भी देखें… औरैया के बाबरपुर में हांथों में कटोरा लेकर निकले व्यापारी
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि विगत वर्ष अमान्य विद्यालयों को बंद कराने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान 76 विद्यालयों पर 50-50 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाना पड़ा। इसलिए इस वर्ष अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई के लिए पूर्व से ही इसकी तैयारी कर ली जाए कि कोई भी अमान्य विद्यालय किसी भी दशा में संचालित ना होने पाए।
यह भी देखें… बस स्टैंड के लिए दिबियापुर में हुआ भूमि पूजन, अक्टूबर 21 तक काम होगा पूरा
इसके लिए सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि उनके ग्राम सभा में जहां पर उनका विद्यालय स्थित है, अध्यापकों के माध्यम से वहां के सभी नागरिकों से सूचित करते हुए अनुरोध कर लें कि कोई भी अपना बच्चा अमान्य विद्यालय में नहीं पढ़ाएगा, क्योंकि कोई भी अमान्य विद्यालय संचालित होने नहीं पाएगा। अतः भविष्य की कठिनाइयों से बचने के लिए भी अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही प्रवेश कराएं।
यह भी देखें…नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता