Tejas khabar

आग से झुलसी महिला की मौत

Woman scorched due to fire while cooking food in Auraiya, Kanpur Refer
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

औरैया। जिले के सहायल थाना क्षेत्र के कस्बा लहरापुर में खाना बनाते समय आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी महिला की सोमवार देर रात इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मृत्यु हो गई। लहरापुर निवासी उमेश कुशवाहा की पत्नी
स्वाती देवी सोमवार सुबह हुई घटना में आग लगने से 80 फ़ीसदी झुलस गई थी।उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल कानपुर लाया गया था जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पति उमेश कुशवाह के अनुसार सभी की सहमति से पोस्टमार्टम के बाद मृतका की अंत्येष्टि बिठूर में ही की जाएगी। उधर थाने के हल्का इंचार्ज उदय प्रकाश ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

यह भी देखें : औरैया में खाना बनाते समय आग लगने से महिला झुलसी, कानपुर रेफर

Exit mobile version