पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर घर जा रहा था युवक
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम केशमपुर के सामने मारुति वैन ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया । घायल युवक पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर अपने घर जा रहा था। शनिवार को कोतवाली अजीतमल के कस्बा बाबरपुर निवासी युसूफ खान का 22 वर्षीय पुत्र अमन खान फफूँद से पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा देकर अपने घर बाबरपुर स्कूटी से जा रहा था |
यह भी देखें : मोदी सरकार चाहती है कि युवा ठेके पर काम करें: राहुल गांधी
जैसे ही वह ग्राम केशमपुर के सामने पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन कार के चालक ने उसकी स्कूटी में सामने टक़्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l दुर्घटना होते ही चालक मारुति वैन छोड़कर घटना स्थल से भाग गया l ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को फोनकर सूचना दी l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को सूचना दी और घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा l