Home » राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आईआईटी कानपुर की ओर से विज्ञान – गणित लैब का हुआ शुभारम्भ

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आईआईटी कानपुर की ओर से विज्ञान – गणित लैब का हुआ शुभारम्भ

by
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आईआईटी कानपुर की ओर से विज्ञान – गणित लैब का हुआ शुभारम्भ

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आईआईटी कानपुर की ओर से विज्ञान – गणित लैब का हुआ शुभारम्भ

कानपुर देहात । आईआईटी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था “साथी” के विभिन्न उद्देश्यों में से एक उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी भारत सरकार की नीतियों का सहयोग करना भी है। “साथी” द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण के विकास के लिए किए जा रहे अनेक प्रयासों में से एक प्रयास के अंतर्गत बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। बालिकाओं मे विज्ञान व गणित के प्रति रुचि पैदा करने व उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बुधवार को साथी संस्था, आईआईटी कानपुर द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रसूलाबाद, कानपुर देहात मे विज्ञान – गणित लैब का शुभारम्भ अरबिन्द द्विवेदी डीआईओएस कानपुर देहात, डॉo अनुभा गोयल एसोशिएट

यह भी देखें: दर्दनाक हादसे ने ली पिता और बेटी की जान.

प्रोफेसर आईआईटी कानपुर,रीता रस्तोगी प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अरबिन्द द्विवेदी डीआईओएस ने छात्राओं को जीवन मे आगे बढ्ने के लिए विज्ञान को एक साधन के रूप में प्रयोग करने की प्रेरणा दी और इसके प्रति चिंतन एवं मनन करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि जीवन में सफलता के लिए मानवीय व्यव्हार एवं विनम्रता को सदैव प्राथमिकता देनी चाहिए। आईआईटी कानपुर की एसोशिएट प्रोफेसर और संस्था की उपाध्यक्ष डॉo अनुभा गोयल ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और विद्यालय की छात्राओं को जीवन मे आने वाली चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में डॉo अनुभा गोयल ने कहा कि साथी द्वारा किए जा रहे प्रयास सदैव मानवजाति के हित में होंगे। रीता रस्तोगी प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद दिया गया। संध्या राजपूत जी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम में धर्मेंश द्विवेदी, अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब,अकीला बानो सिद्धिकी, शैलजा जी, प्रियंका दोहरे, अल्का त्रिपाठी ,आदित्य यादव, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News