Home » पीबीआरपी अकादमी में मिशन शक्ति के अंतर्गत विज्ञानं मेला का हुआ आयोजन

पीबीआरपी अकादमी में मिशन शक्ति के अंतर्गत विज्ञानं मेला का हुआ आयोजन

by
पीबीआरपी अकादमी में मिशन शक्ति के अंतर्गत विज्ञानं मेला का हुआ आयोजन

दिबियापुर। सोमवार को पीबीआरपी अकादमी में मिशन शक्ति के अंतर्गत विज्ञानं मेला का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य विषय लड़कियों के लिए स्टेम शिक्षा रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान मेला का उद्घाटन अनिल कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी और सौरव कश्यप प्रधानाचार्य पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर ने किया,मुख्य अतिथि अनिल कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं :योगी

विज्ञान मेला मे 38 विद्यालय ने प्रतिभाग किया, मनीष कुमार जिला विज्ञानं समन्वयक, अवधेश सोनकर खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय), दीपक कुमार खंड शिक्षा अधिकारी,अजीतमल, ज्ञान प्रकाश बाथम ने विद्यालय मे विज्ञान मेला का लुत्फ उठाया और विद्यालय के बच्चों शिक्षको एवं प्रबंधन की प्रशंसा की । निर्णायक मंडल में रामेन्द्र कुशवाहा( प्रवक्ता भौतिक विज्ञान,स्वामी विवेकानंद सहार,) सुबोध कुमार( एआरपी, सहार ), योगेंद्र सिंह( प्रवक्ता जीव विज्ञान, पीबीआरपी दिबियापुर) रहे।उन्होंने प्रथम10 बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरण किया, प्रथम 10 बच्चे महक सिंह पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर ,डॉली (उच्च प्राथमिक विद्यालय कसाह,अनुष्का सिंह पीबी आर पी अकादमी दिबियापुर

चंचल गौतम पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर ,लक्ष्मी( उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरवा मके),शिफा (उच्च प्राथमिक विद्यालय बिधूना), श्रद्धा तिवारी (पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर,शिवांगी (उच्च प्राथमिक विद्यालय खरगपुर),भावना (उच्च प्राथमिक विद्यालय अरियारी सहार),नाव्या (उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर भाग्यनगर), पायल (उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा सहार) विज्ञान मेला में सभी के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र भ्रूण विकास मॉडल,चंद्रयान लैंडिंग,घास कटिंग मशीन जल संरक्षण मॉडल,प्रकाश परावर्तन मॉडलप्रोडक्शन ऑफ हाइड्रोजन गैस, वायरलेस मोबाइल चार्जर, न्यूरॉन मॉडल, इफेक्ट ऑफ डैम, प्रोबेबिलिटी कैसीनो, थ्योरम ऑफ़ ज्योमेट्री मॉडल, फायर डिडेक्टर, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, इकोसिस्टम, फ्लड अलार्म,डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया ।

यह भी देखें : अश्लील तस्वीरों के नाम पर युवती को ब्लैकमेल करने के मामले में मुकदमा दर्ज

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। विज्ञान मेला के समापन के दौरान सौरव कश्यप (प्रधानाचार्य, पी बी आर पी अकादमी, दिबियापुर )ने बच्चों के इस प्रयास को सराहा एवं विज्ञान के क्षेत्र में चीजों को कर के समझने की इस पहल को उनके भविष्य के लिए उपयोगी बताया। इस मौके पर उप- प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार, पराग शुक्ला, ज्योति चतुर्वेदी, श्वेता, रवि भदोरिया, गीतांजलि, सुदीप तिवारी, सुमेरा एवं अन्य विद्यालय से आए शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षक मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News