ककोर। सूरजमुखी बाल विद्या मंदिर व उच्च प्राथमिक विद्यालय ककोर बुजुर्ग में शासन द्वारा निर्देशित मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा लायी गयी मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहीत किया गया।विद्यालय के प्रबन्धक व सेवानिवृत क्षेत्र आयुर्वैदिक अधिकारी डा कप्तान सिंह पाल ने बच्चो को देश के गौरव वीर योद्धा महाराणा प्रताप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पंचप्राण की शपथ सभी बच्चों एवं अध्यापक/अध्यापिका को दिलायी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखापाल, प्रतिमा शुप्ता,विनय कुमार, सचिन आदि लोगो ने प्रतिभाग किया ।
स्कूली बच्चों ने लायी गयी मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहीत कर पंचप्राण की ली शपथ
271