Home » फफूंद में पलटी स्कूली बस, 25 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला

फफूंद में पलटी स्कूली बस, 25 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला

by
School bus overturned in Fundh, 25 children injured, villagers pulled out children

बारिश में सड़क पर कटान से हुए गड्ढे से हादसा

औरैया । फफूंद के गांव भैंसौल के पास बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और बस से बच्चों को बाहर निकाला। घटना के बाद चालक फरार हो गया। जबकि परिचालक लोगों की मदद में जुटा रहा। बस में सवार 25 बच्चे हादसे में जख्मी हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हादसा बरसात से सड़क कटान से हुए गड्ढों के कारण होने की भी संभावना जताई जा रही है।

यह भी देखें : मोदी देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले महानायक _ अशोक सिंह राजपूत

अछल्दा कस्बा स्थित मार्शल हेराल्ड पब्लिक स्कूल की बस शनिवार सुबह बच्चों को लेने गांव गांव जा रही थी। जब बस फफूंद थाने के गांव भैंसोल के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। हादसे से कोहराम मच गया। बच्चों की चीख पुकार मच गई। ग्रामीण दौड़े और मश्कक्त कर बच्चों को बाहर निकाला।वहीं सूचना पर पुलिस आ गई। सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई। हादसे में घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें परिजनों के साथ भेज दिया गया। सीओ भरत पासवान ने बताया कि बरसात के कारण सड़क पर कटान से गड्ढे हुए हैं। हादसा इस कारण भी हो सकता है। बस की फिटनेस की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News