School administration caught one Munna Bhai in citate examination, handed over to police

मैनपुरी

सीटेट की परीक्षा में स्कूल प्रशासन ने दबोचा एक मुन्ना भाई, किया पुलिस के हवाले

By

February 01, 2021

मैनपुरी – बीते 31 जनवरी को हो चुकी सीटेट परीक्षा में विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरे के नाम से दे रहे फर्जी छात्र को जांच के दौरान पकड़ लिया था। जिसे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में बारीकी से जांच करते हुए अन्य दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 सदस्य भाग जाने में सफल हो गए। आपको बता दें यह सदस्य परीक्षाओं के नाम से हजारों रुपए की धन उगाही करते हुए दूसरे की परीक्षा स्वयं देते थे। आरोप है कि जनपद मैनपुरी में बीते 26 केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा दिलाई गई थी और इस परीक्षा को पास कराने के नाम पर 50,000 तक सुविधा शुल्क लेते हैं।

यह भी देखें…यूपी एसटीएफ एनटीईपी कोर कमिटी की बैठक

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरवा के समीप स्थित बालाजी अकैडमी का है। जहां राहुल कुमार वर्मा निवासी इटावा रोड बेबर के स्थान पर महेंद्र सिंह परीक्षा देने गया था। जिसने प्रवेश पत्र स्कैन कर अपना फोटो लगा लिया था और परीक्षा देने गया हुआ था। जिसे विद्यालय प्रबंधन ने जांच के दौरान पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसकी जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने परीक्षा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। जबकि दो अन्य भाग जाने में सफल हो गए। इस गैंग के सदस्य इन कठिन परीक्षाओं को देने के लिए परीक्षार्थी से ₹50,000 तक की रकम वसूलते से थे।