Site icon Tejas khabar

सवर्ण समाज व्यापार प्रकोष्ठ ने चेयरमैन को दिया ज्ञापन

सवर्ण समाज व्यापार प्रकोष्ठ ने चेयरमैन को दिया ज्ञापन

सवर्ण समाज व्यापार प्रकोष्ठ ने चेयरमैन को दिया ज्ञापन

ग्रीन दिबियापुर क्लीन दिबियापुर को चरणबद्ध तरीके से जल्द कार्य किया जायेगा _ राघव मिश्रा

दिबियापुर। सवर्ण समाज सेवा संस्थान व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपू मिश्रा व जिला प्रभारी गुड्डू दुबे की अगुवाई में नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा को नगर के विकास हेतु ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर जिला महामंत्री सचिन चोटीवाला,जिला उपाध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने कहा कि संगठन नगर के विकास हेतु किये गए सकारात्मक कार्यों हेतु सदैव साथ खड़ा रहेगा। मांग पत्र में कहा गया कि नगर में स्थान स्थान पर डस्टबिन रखवाए जाएं,मुख्य चौराहों पर सी सी टीवी कैमरे लगवाए जाएं, प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए, पार्कों की साज सज्ज़ा बढाई जाए, नगर की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए।सामाजिक कार्यों हेतु सामुदायिक भवन बनवाया जाए।

यह भी देखें : कन्नौज सांसद ने चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना, केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर किया जिक्र

नगर में पुस्तकालय, वाचनालय की व्यवस्था हो।टैंपो स्टैंड हेतु स्थान निर्धारित हो जिससे प्रमुख मार्गो पर आयेदिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सभी मांगे पूरी होंगीं और इनमें से कुछ समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव तैयार भी हो चुके हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जनता की भलाई के लिए कार्य किये जाएंगे जिनमे जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।यह भी बताया कि ग्रीन दिबियापुर क्लीन दिबियापुर को चरणबद्ध तरीके से जल्द कार्य किया जायेगा जिसमे नगर के लोगो की भी अहम भूमिका से दिबियापुर नगर एक आदर्श नगर बन सकेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य नारायण अवस्थी,मृत्युंजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, उपेंद्र अवस्थी,अतुल त्रिपाठी,बृज नारायण अवस्थी ,शिवम चौबे,युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version