Home » होली मिलन समारोह में गुलाल अबीर के साथ कविताओं के जरिए छोड़े गए व्यंग बाण

होली मिलन समारोह में गुलाल अबीर के साथ कविताओं के जरिए छोड़े गए व्यंग बाण

by
होली मिलन समारोह में गुलाल अबीर के साथ कविताओं के जरिए छोड़े गए व्यंग बाण
  • वक्ताओं ने समाज की एकता पर दिया जोर
  • दिबियापुर में सवर्ण समाज सेवा संस्थान का परिवार मिलन समारोह

औरैया। दिबियापुर के विकास वैली रिजॉर्ट में सवर्ण समाज सेवा संस्थान ने परिवार होली मिलन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में जुटे कवियों ने गीत गजल और हास्य व्यंग के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन कराया और सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार भी किए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात कवि गणों का शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया । सभी ने गुलाल अबीर से होली खेली ।

यह भी देखें : दोस्त की दगाबाजी! शादीशुदा बहन को भगाकर की शादी, गुस्से में गोली मार कर दी हत्या

सवर्ण समाज संगठन के संस्थापक पंकज तिवारी ने कहा कि हम सभी सवर्ण को एक जुट होकर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए। संगठन की महिला जिला उपाध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि मातृ शक्ति को भी अपने समाज की एकता के लिए बढ़चढ़ भागीदारी करनी चाहिए । कार्यक्रम में सवर्ण समाज के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में सनातन संस्कृति के कैलेंडर भेंट किए। कवियों ने अपनी कविताओं और हास्य व्यंग के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। कवि पवन द्विवेदी ने जिस्म लाफ़ानी नहीं यह खाक की जागीर है, नाम लाफ़ानी हो वा आवाज कुछ ऐसा करो, कवि गोपाल पांडे आजाद ने नारियों से धृष्टता करते जो जयंत तो,देवराज के भी पुत्र छोड़े नहीं जाते हैं, कवियत्री रश्मि मनोज ने सरस्वती वंदना मां शारदे वरदान दो और अपने गीत थामो प्रिये दिल को जरा यह फागुनी बयार है प्रस्तुत किया।

यह भी देखें : औरैया में बीहड़ के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को अधीक्षक समेत चार डॉक्टर मिले गैरहाजिर, कटेगा एक दिन का वेतन

डॉक्टर गोविंद द्विवेदी ने हर उनींदे पलक पर फिर जाकर ना लिखना पड़ेगा हर दिगंबर देह फिर आवरण लिखना पड़ेगा जब नहीं स्वच्छंद होगी या लहर होगी निरंकुश तब तटों को आचरण का व्याकरण लिखना पड़ेगा। कवि दीपचंद त्रिपाठी निर्बल ने अपने गीत आदमी को आदमी से प्यार करना चाहिए, प्यार बेहिसाब बेशुमार करना चाहिए, वहीं हास्य कवि शर्मा ने अपने हास्य व्यंग से जनता को लोटपोट कर दिया। कितनी कठिन है जिंदगी रईसों को, क्या पता कैसे कटी है रातें। मशालों को था पता, कवि डॉक्टर एचडी सिंह ने अपनी कविता भाशतीत गगन की आभा प्रशा परमपिता बनती है जोड़-तोड़ होती तुकबंदी अनायास कविता बनती है, कवि उमेश द्विवेदी ने तुम मोदी सा विश्वास लिए वो राहुल सी लाचार दिखे।कार्यक्रम के अंत में चोखा बाटी भोज का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : औरैया में समाधान दिवस में आईं 57 शिकायतों में से 9 का मौके पर निस्तारण हुआ

इस अवसर पर सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री यश प्रताप सिंह चौहान, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश चौहान, जिला संरक्षक डॉक्टर विनोद त्रिपाठी, श्रीकांत पाठक,सुखलाल गुप्ता, कमलेश अवस्थी,राघव मिश्रा, डॉ अनिल सिंह गौर, शांत माधव त्रिपाठी, संगठन संचालन कमेटी के पंकज तिवारी, राहुल तिवारी, गुड्डू दुबे,विजय चतुर्वेदी,आशीष त्रिपाठी, दीपू मिश्रा,गौरव चतुर्वेदी,अन्नू शुक्ला,आशीष तिवारी,आशीष अवस्थी, आकाश मिश्रा,अमित चतुर्वेदी सचिन चोटीवाला,राघवेंद्र चौहान,प्रदीप तिवारी व समाज सेवा संस्थान के सदस्य नीरज चौधरी,सौरभ पाठक,हेमू चौबे,प्रमोद दीक्षित,बिपिन तिवारी,संजू तिवारी,राजेश सक्सेना, लल्लू शुक्ला,श्यामू राजावत, टीटू भदौरिया,मयंक चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News