Home » बस्ती में सरयू नदी लाल निशान के पार

बस्ती में सरयू नदी लाल निशान के पार

by
बस्ती में सरयू नदी लाल निशान के पार

बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जल स्तर बुधवार को खतरे के बिन्दु से 27 सेमी ऊपर हो गया जिससे बाढ़ का पानी आसपास के क्षेत्रो मे फैलने लगा है। आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि सरयू नदी के जल स्तर मे निरन्तर वृद्वि हो रही है। वर्तमान मे नदी खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 93.00 पर बह रही है । बाढ़ का पानी गांव की तरफ फैलने लगा है। नदी भरथापुर गांव के पास कटान के लिए दबाव बना रही है। कटान रोकने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा बोरी तथा परकोपाइन लगाया गया है। विक्रमजोत विकास खण्ड के लोलपुर,विक्रमजोत-धुसवा तटबंध और सरयू नदी के बीच मे बसे गांव केशवपुर, रानीपुर,भरथापुर,कठवनिया,लोलपुर,कल्यानपुर सहित कई गांवो मे बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है जिससे लोग भयभीत हो गये है।

यह भी देखें : प्राकृतिक खेती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 12 राज्य: शाही

सुबिका बाबू गांव के सभी रास्तो पर पानी भर गया है। दैनिक उपयोग के लिए आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए लोगो को नांव का सहारा लेना पड़ रहा है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने यहां बताया है कि नदी के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है नदी का जल स्तर बढ़ रहा है नदी का रूख कटान की ओर है लेकिन कटान रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। बाढ़ खण्ड के अधिकारी दिनरात चौकसी बरत रहे है। भरथापुर गांव के पास कटान रोकने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News