Tejas khabar

हिमाचल प्रदेश की बर्फीली वादियों में मस्ती कर रही हैं सारा अली खान

हिमाचल प्रदेश की बर्फीली वादियों में मस्ती कर रही हैं सारा अली खान

मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में बर्फीली वादियों में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान के भाई इब्राहिम हिमाचल में अपनी डेब्यू मूवी सरजमीं की शूटिंग कर रहे हैं। सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ भाई इब्राहिम अली खान को चीयर करने आई हैं।

यह भी देखें : बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अल्लू अर्जुन

सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाहौल स्पीति में बर्फीली वादियों में एन्जॉय करते, कॉफी पीते हुए और परांठा खाते हुए की पिक्स अपलोड की हैं और शायरी भी लिखी हैं। सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।अपने टूर के दौरान सारा अली खान नदी के किनारे भी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

Exit mobile version