Home » सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ में करेंगी काम, फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभायेगी सारा अली खान

सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ में करेंगी काम, फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभायेगी सारा अली खान

by
सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ में करेंगी काम, फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभायेगी सारा अली खान

सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ में करेंगी काम, फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभायेगी सारा अली खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ में काम करती नजर आ सकती है। सारा अली खान और जान्हवी कपूर बॉलीवुड में सबसे अच्छी दोस्तों में से एक हैं। हाल ही में दोनों को कॉफी विद करण में साथ देखा गया था।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो शेयर की है। फोटो देख ऐसा लग रहा है कि दोनों जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली हैं।

यह भी देखें: आर माधवन की फिल्म ‘धोखा राउंड द कॉर्नर’ का टीजर रिलीज

जहां सारा ने अपनी एक डरावनी, वहीं जान्हवी ने मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की है। सारा ने इस फोटो को शेयर कर लिखा, “कॉफी बनाने से लेकर अब तक को-एक्टर्स के रूप में हमने शूट किया। रुकें और हमें देखें- हमें बताएं कि आपने क्या सोचा?”वहीं जान्हवी ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘ट्रैवल एडवेंचर्स, कॉफी डेट्स और अब को-स्टार्स!’

फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभायेगी सारा अली खान

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सिल्वर स्क्रीन पर फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। सारा अली खान फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की बॉयोपिक में उनका रोल करते नजर आएंगी। सारा अली खान की इस फिल्म का नाम ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है। यह फिल्म सिंतबर, 2022 से फ्लोर पर जाएगी। सारा फिल्म के लिये तैयारी कर रही हैं और पहली बार रियल लाइफ कैरेक्टर को करने के लिए काफी उस्ताहित हैं। फिल्म ‘ऐ वतन’ को कन्नन अय्यर निर्देशित करेंगे और यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है। फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बना रहा है।

यह भी देखें: फिल्म की कहानी और एक्टिंग अच्छी होगी तो बायकॉट और सोशल मीडिया ट्रेंड का असर नहीं पड़ेगा : माधवन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News