Site icon Tejas khabar

संवेदना ग्रुप ने राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट को रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु नगर पालिका परिषद को किया सुपुर्द

संवेदना ग्रुप ने राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट को रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु नगर पालिका परिषद को किया सुपुर्द

संवेदना ग्रुप ने राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट को रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु नगर पालिका परिषद को किया सुपुर्द

औरैया। संवेदना ग्रुप सेवा न्यास द्वारा स्थापित कराएं गये राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट को रख रखाव एवं साफ सफाई हेतु नगर पालिका परिषद औरैया को सुपुर्द कर दिया गया। संवेदना ग्रुप के पदाधिकारियों ने बताया की राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट की स्थापना संस्था द्वारा नगर के गौरव को बढ़ाने एवं राष्ट्र हित की भावना जाग्रत करने के लिए करायी गयी थी। जिसके लिए संस्था के कई सदस्यों ने अपने सहयोग से अग्रसेन पार्क में एक राष्ट्र ध्वज लगबाया था जिसका लोकार्पण धूम धाम से किया गया था साथ ही इंडियन ऑइल चौकी के पास एक सेल्फी पॉइंट I LOVE AURAIYA की भी स्थापना करायी गयी थी |

यह भी देखें : नई भाषा परिभाषा के साथ लागू हुए नए कानून

जिसे सोमवार को पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता एवं सभासदों की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद के संरक्षण में दे दिया गया है। अध्यक्ष ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए राष्ट्र ध्वज एवं सेल्फी पॉइंट के संरक्षण, रख रखाव, साफ सफाई एवं इससे सम्बंधित समस्त अधिकारों एवं दायित्वों को सदैव के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के नाते ग्रहण किया। उन्होंने कहाँ नगर पालिका सदैव ही नगर के विकास एवं जनहित कार्यों को करने के लिए तत्पर है वो सदैव नगर के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सभासद प्रकृतिकांत छैया त्रिपाठी, सागर पोरवाल, राजेंद्र बाजपेई के साथ साथ संस्था के संरक्षक डॉo एस. एस. एस. परिहार, संजीव गुप्ता , उपाध्यक्ष अनुपम पोरवाल,सक्षम सेंगर, अखिलेश पोरवाल, किशन गहोई, दीपक सोनी, प्रवीण पाल, सौरभ पोरवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version