Home » संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

by
संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

  • कई छात्रों ने संस्कृत में भाषण कर वाहवाही लूटी

गेल डी ए वी पब्लिक विद्यालय गेलगाँव दिबियापुर औरैया में शनिवार को संस्कृतसप्ताहमहोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा छः से बारह तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रार्थना सभा भी संस्कृत में ही सम्पन हुई जिसमें सुविचार समाचार प्रश्नोत्तरी नूतन शब्द ज्ञानण्डार आदि सभी गतिविधियाँ संस्कृतभाषा में आयोजित की गयीं। संस्कृतसप्ताह महोत्सव का शुभारम्भ ज्ञानपुञ्ज दीपप्रज्वलन एवं वैदिक मङ्गलाचरण तथा वाग्देवी सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। सरस्वती वन्दना सुचिश्मा कक्षा नवमी ने किया। संस्कृतभाषा के महत्व पर आधारित भाषण दशमी कक्षा की छात्रा प्रकृति ने प्रस्तुत किया। दशमी कक्षा के छात्रों ने शुचिपर्यावरणम् संस्कृत गीत की मनमोहक प्रस्तुति करके खूब वाहवाही लूटी।

यह भी देखें: धान की पौध उखाडते समय संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ किसान की हुई मौत

नवमी कक्षा के छात्रों ने भारती वसन्तगीतिः गाकर सब का मन मोह लिया वहीं छात्राओं ने मधुराष्टकम् की संगीतमय प्रस्तुति करके सब को मन्त्रमुग्ध कर दिया।तबला वादन अद्वैत शर्मा कक्षा दशमी ने किया। प्रगति त्रिपाठी ने शिवताण्डवस्तोत्रं का सस्वर पाठ किया। बारहवीं के छात्र पण्डित पद्माकर भट्ट ने धीरे-धीरे मेरे मन में आना फिल्मी गीत का संस्कृतानुवाद शनैः-शनैः मम हृदये आगच्छ गाना शुरू किया तो तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही थी। शाकहट्टम् में छात्रों ने सभी सब्जियों और फलों की दुकान लगाकर ग्राहकों से संस्कृत में ही दुकानदारी की। दिव्यम् कक्षा अष्टमी तथा प्रगल्भ कक्षा सप्तमी ने शिखरिणी तथा शार्दूलविक्रीडितं छन्दों की मधुर प्रस्तुति दी। नवमी कक्षा की छात्राओं ने अयि गिरि नन्दिनि देवी स्तुति प्रस्तुत किया। सौम्या भट्ट, सुनैना सिंह, सुदीक्षा दास, अदिति राज तथा आयुषि कुमारी कक्षा दशमी ने कालिदासो जने जने संस्कृत गीत सुमधुर वाणी में गाकर जनं जनं प्रति संस्कृतं मुखे मुखे संस्कृतम् का सन्देश दिया।

यह भी देखें: दिल्ली सरकार का स्टीकर लगा दो एम्बुलेन्स जनपद में अवैध रूप से हो रही संचालित

इस अवसर पर वदतु संस्कृतम् पुस्तक के माध्यम से संस्कृत सम्भाषण के लिए प्रेरणा दी गई कार्यक्रम का कुशल संचालन सौम्या भट्ट सुनैना तथा सौम्बिता ने संस्कृत में किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में संस्कृतभाषा को सरल मधुर सर्वग्राही तथा वैज्ञानिक भाषा बताया। मुख्य अतिथि राजीव कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य गेल डी ए वी माॅडल स्कूल ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए छात्रों का आह्वान करते हुए संस्कृत को संस्कार देने वाली भाषा कहा। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। अन्त में संस्कृतविभागाध्यक्ष आचार्य पण्डित सुधाकर भट्ट ने सभी अतिथियों एवं समुपस्थित शिक्षकों एवं संस्कृतानुरागियों का आभार प्रकट करते हूए संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुँचाने का आवाहन किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News