Home » संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

by
संस्कृतसप्ताहमहोत्सव हर्षोल्लासके साथ सम्पन्न

औरैया | गेल डी ए वी पब्लिक विद्यालय गेलगाँव दिबियापुर औरैया उ0प्र0 में आज दिनांक 02.08.2023 शनिवार को संस्कृतसप्ताहमहोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा छः से दस तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रार्थना सभा भी संस्कृत में ही सम्पन हुई जिसमें सुविचार समाचार प्रश्नोत्तरी नूतन शब्द ज्ञानण्डार आदि सभी गतिविधियाँ संस्कृतभाषा में आयोजित की गयीं।

यह भी देखें : सपा कार्यकर्ता लोकसभा के प्रत्येक बूथ को मजबूत करे _ प्रदीप यादव

संस्कृतसप्ताह महोत्सव का शुभारम्भ ज्ञानपुञ्ज दीपप्रज्वलन एवं वैदिक मङ्गलाचरण तथा वाग्देवी सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। सरस्वती वन्दना तनिमा बिस्वाल तथा तेजस्विनी कक्षा नवमी ने किया। संस्कृतभाषा के महत्व पर आधारित भाषण नवमी कक्षा की छात्रा विशाखा ने प्रस्तुत किया। दशमी कक्षा के छात्रों ने शुचिपर्यावरणम् संस्कृत गीत की मनमोहक प्रस्तुति करके खूब वाहवाही लूटी। नवमी कक्षा के छात्रों ने निनादय नवीनाम् अये वाणि वीणाम् गाकर सब का मन मोह लिया वहीं अष्टमी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने मधुराष्टकम् ,कृष्णाष्टकम् तथा वन्दे मातरम् की संगीतमय प्रस्तुति करके सब को मन्त्रमुग्ध कर दिया।तबला वादन निर्पेश शर्मा तथा रेयांश अग्रवाल कक्षा नवमी ने किया। । नवमी कक्षा की छात्रा निकितासा ने अयि गिरि नन्दिनि देवी स्तुति पर तथा विधि ने गणेश वन्दना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

यह भी देखें : यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान

कक्षा नवमी के छात्रों ने अन्तिम प्रस्तुति अपने संस्कृतगीत कालिदासो जने जने सुमधुर वाणी में गाकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौम्या भट्ट कक्षा एकादश तथा रिद्धिमा ने संस्कृत में किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शरण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में संस्कृतभाषा को सरल मधुर सर्वग्राही तथा वैज्ञानिक भाषा बताया। इस अवसर पर छात्रों के लिए संस्कृत भाषा में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्कृतविभाग द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया गया तथा छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कार वितरण भी किया गया।विद्यालय के धर्म शिक्षक श्री रवीन्द्र कुमार आर्य ने अपने उद्बोधन में डी ए वी संस्था के गौरवशाली इतिहास में आर्यसमाज के योगदान की चर्चा की तथा संस्कृतभाषा के सम्वर्द्धन एवं पठन -पाठन की उपयोगिता पर बल दिया।

यह भी देखें : पिता की अभद्रता से तंग आकर आवेश में पुत्र ने पिता को ईंट मारकर किया था घायल

मुख्य अतिथि डाॅ कुमार इकरार अहमद प्राचार्य विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए छात्रों का आह्वान करते हुए संस्कृत को संस्कार देने वाली तथा विश्वव्यापी भाषा बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं जाने माने संस्कृत विद्वान् डाॅ महावीर प्रसाद शुक्ल ने किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने संस्कृत के प्राचीनतम गौरवशाली इतिहास की चर्चा कालिदास के अभिज्ञान शाकुन्तलम् के माध्यम से की। तथा संस्कृत को जन जन तक पहुँचाने का आवाहन किया। अन्त में संस्कृतविभागाध्यक्ष आचार्य पण्डित सुधाकर भट्ट ने सभी अतिथियों एवं सभी शिक्षकों का आभार प्रदर्शन किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News