तेजस ख़बर

औरैया में संवेदना ग्रुप ने समर्पित किया मुक्तिधाम सेवा रथ

samvedna-group
औरैया में संवेदना ग्रुप ने समर्पित किया मुक्तिधाम सेवा रथ

औरैया। जिले की सामाजिक संस्था संवेदना ग्रुप परिवार ने रविवार को दिवंगतजनों की सम्मानजनक अंतिम विदाई के लिए मुक्तिधाम रथ बनवाकर समाज को समर्पित किया है। इस सुविधा के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

एडीएम ने दिखाई हरी झंडी

शहर के मोहल्ला आर्यनगर में स्थित संवेदना ग्रुप प्रसादम कार्यालय पर रविवार सुबह आचार्य पंडित मनोज अवस्थी द्वारा मुक्तिधाम रथ का पूजन अर्चन कर किया गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जनसेवा हेतु अर्पित किया तथा संवेदना ग्रुप की भूरि भूरि प्रसंशा की और कहा कि जनपद में ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था संवेदना ग्रुप लम्बे अर्से से समाज सेवा के कार्य में लगा है। जिसके क्रम में आज एक और महत्त्वपूर्ण प्रस्तुति मुक्तिधाम रथ सेवा के रूप में समाज को प्रदान की है।

यह भी देखें… पिता की मौत पर तीन पुत्रियों ने संयुक्त रूप से दी तहरीर, मामला दर्ज

हो सकेगी सम्मानजनक अंतिम यात्रा

यह सेवा मृत्युलोक से प्रस्थान के उपरांत आत्मा के परमात्मा से मिलन हेतु सम्मानजनक अंतिम यात्रा हेतु सेवाएं प्रदान करेगी। मुक्तिधाम रथ यात्रा हेतु सम्पर्क के लिए मोबाइल नम्बर 9235644130, 9259618171, 9219266404 जारी किए गए हैं।

इस मौके पर संवेदना ग्रुप के समाजसेवी डॉ. सक्षम सेंगर, संजीव पोरवाल, अनुपम पोरवाल, डॉ. गोविन्द द्विवेदी, सौरभ भूषण शर्मा, अखिलेश पोरवाल, डॉ. एस.एस.एस. परिहार, राघव जी, ब्रजेन्द्र गुप्ता, ईश्वर राठौर, संजय गुप्ता, पवन पोरवाल, संन्तोष विश्नोई, बंटी बरसैयां, आशीष पोरवाल, राकेश गुप्ता, अर्पित दुबे, दीपक पोरवाल, गुरुमीत सिंह कालरा, प्रशांत गुप्ता आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थिति रहे।

यह भी देखें… बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटव

उल्लेखनीय है कि संवेदना ग्रुप निःशुल्क भोजन वितरण, वस्त्र बैंक, बुक बैंक जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक प्रेरणादायक कार्य कर रहा है।

Exit mobile version