Home » लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए संजय दत्त, इलाज के लिए जल्द रवाना हो सकते हैं विदेश

लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए संजय दत्त, इलाज के लिए जल्द रवाना हो सकते हैं विदेश

by
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त रविवार को लीलावती अस्पताल के बारे स्पॉट किए गए। संजय दत्त लीलावती अस्पताल में कुछ टेस्ट कराने के लिए पहुंचे थे। टेस्ट कराने के बाद जब वह बाहर निकल रहे थे तो उन्हें स्पॉट किया गया। बताया जा रहा कि संजय दत्त अपने कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं जिसकी वजह से हुआ लीलावती अस्पताल में कुछ जरूरी टेस्ट कराने आए हुए थे। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें संजय दत्त को कोरोना वायरस से बचने के मास्क और फेस शील्ड लगाए हुए देखा गया। फोटो में संजय दत्त कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम जरूरी एतिहाद अपनाए हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक संजय दत्त जल्द ही कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सड़क 2 फिल्म के कुछ काम रह गए थे जिसे संजय दत्त को पूरा करना था उसके बाद वह कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना होते। अब ऐसे में खबर आ रही है कि वह काम पूरा हो गया है और संजय दत्त जल्द ही विदेश रवाना हो सकते हैं। गौरतलब है कि संजय दत्त बीते दिनों अपने उपचार के लिए ब्रेक लेने का ऐलान किया था. हालांकि इससे पहले अपनी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ के डबिंग का काम निपटाना चाहते थे।

यह भी देखें…50 साल के हुए अभिनेता सैफ अली खान, संजना सांघी ने अलग अंदाज में विश किया बर्थडे…

तो वहीं ये खबरें सामने आ रही है कि सड़क 2 के डबिंग का कार्य अभी खत्म नहीं हुआ है। “संजय अपने ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक पर जाने से पहले अपनी फिल्म ‘सड़क 2’ के डबिंग से जुड़े काम को पूरा करेंगे। संजय दत्त ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी कि उन्हें लंग (फेफड़े) में कैंसर है लेकिन उन्होंने अपने फ्रेंड से भी अपील की थी कि घबराने की कोई बात नहीं है बस आप लोग मेरे लिए दुआएं करना।

यह भी देखें…सड़क 2 फ़िल्म का पहला गाना रिलीज़, फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही मोस्ट डिसलाइक में हो चुका है शामिल…

संजय दत्त की आने वाली फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों ने उसे पूरी तरह से नकार दिया। यह ट्रेलर सबसे ज्यादा डिसलाइक पाने वाले ट्रेलरों में शामिल हो गया है। इस दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी देखने को मिली दर्शकों ने से ट्रेलर पर कमेंट करके संजय दत्त से माफी मांगी। बता दे जब से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है जिसका खामियाजा सड़क दो ट्रेलर को भुगतना पड़ा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News