मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में आर माधवन के अभिनय और निर्देशन की तारीफ की है।आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। आर माधवन ने नांबी नारायणन का किरदार निभाया है।यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है।फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी देखें : खलनायक बनना चाहते हैं रणबीर कपूर
संजय दत्त ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर आर माधवन की एक्टिंग देख तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, फिल्म की कहानी अद्भुत है। आर माधवन की एक्टिंग और डायरेक्शन अमेजिंग है। रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं। संजय ने पोस्ट में फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है।