मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कहना है कि संजय दत्त ने उन्हें अच्छा काम करने के लिये सदा प्रेरित किया है। रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में काम किया है। संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभायी है। रणबीर अब पहली बार फिल्म ‘शमशेरा’ में संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। रणबीर कपूर ने संजय दत्त के साथ अपनी बाॅडिंग पर बात की है। रणबीर कपूर ने बताया, “जब मैं बर्फी और रॉकस्टार में काम कर रहा था, तब मैं संजय के जिम में कसरत करता था। वह मुझसे कहते थे, ‘तू दो साल से यहां जिम कर रहा है। पर तेरी बॉडी कहां है? वह मुझसे यह भी पूछते, ‘तू अभी बर्फी कर रहा है। फिर तेरी अगली फिल्म कौन सी है? पेड़ा? लड्डू?’”
यह भी देखें : धर्मेंद्र ने शेयर किया राज कपूर साहब की पुरानी फिल्म “मेरा नाम जोकर” का वीडियो
रणबीर कपूर ने कहा, “ संजय दत्त ने उन्होंने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई है, जो कुछ भी मैंने किया है, वह उससे बहुत खुश और गर्वित हैं। उन्होंने हमेशा मुझे एक अलग तरह की फिल्में करने के लिए प्रेरित किया है, और ऐसी फिल्में भी जो बड़े दर्शकों से बात करती हैं। मैं संजू सर को पाकर बहुत खुश हूं, जो मेरी पीठ थपथपाते हैं और लगातार मुझे प्रेरित कर रहे हैं।” गौरतलब है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है।आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।