मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के खलनायक मशहूर एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन है। संजय दत्त आज 29 जुलाई को 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म मुंबई में ही 29 जुलाई 1959 में हुआ था। संजय दत्त के पिता का नाम सुनील दत्त व माता नरगिस है। संजय दत्त ने अपने मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। अब तक संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है जिसमें कई सारी फिल्में उनकी काफी हिट साबित हुई हैं। फिल्म खलनायक में उनके किरदार को कोई कैसे भूल सकता है। आज भी लोग संजय दत्त को खलनायक के नाम से ही जानते हैं। संजय दत्त ने भाईगिरी के किरदार में बहुत सारी फिल्में की है।
संजय दत्त के कैरियर की फिल्मों में नाम, वास्तव, खलनायक यह ऐसी फिल्में है जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते है। संजय दत्त का नाम कई बार अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है। यहां तक की मुंबई ब्लास्ट में उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें 1993 में गिरफ्तार भी किया गया था। पैसों के मामले में भी संजय दत्त किसी भी एक्टर से कम नहीं है। बीते दिनों इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय के बंगले के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनसे उनकी शानो-शौकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे तमाम महंगी गाड़ियों के मालिक तो हैं हीं, साथ ही देश-विदेश में उनकी कई प्रॉपर्टीज भी हैं।
यह भी देखें…दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, KGF-2 में नज़र आने वाला है यह खलनायक, लोगों में जबरदस्त उत्साह
बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं संजय दत्त की पहली शादी 1987 में रिचा शर्मा से हुई थी जिनसे उन्हें एक बेटी है जिसका नाम त्रिशाला है। रिचा के मौत के बाद उनकी बेटी त्रिशाला अपनी मौसी के साथ अमेरिका में रहती है। संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लै से की। यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली गई और संजय दत्त ने भी तलाक दे दिया। तलाक के 3 साल बाद संजय दत्त ने मान्यता से शादी की जो उनसे उम्र में काफी छोटी है।
यह भी देखें…‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले मेहमान होंगे गरीबों के मसीहा सोनू सूद, होने वाला है धमाल
संजय दत्त बहुत जल्द एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं आज संजय दत्त के जन्मदिन के अवसर पर उनको एक तोहफा मिलने वाला है। केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के रूप में नजर आने वाले हैं। एक बार फिर संजू बाबा को लोग विलेन के रूप में देखेंगे। इससे पहले भी संजू बाबा कई सारे फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं।