Site icon Tejas khabar

खुद बनाकर थाने को दी सैनिटाइजर मशीन..


औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर की प्रमुख सामाजिक संस्था अल-अकबर वेलफेयर सोसाइटी ने कोविड-19 से बचाव के लिए दिन रात एक कर संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी पर डटे पुलिस जनों की सुरक्षा के लिए थाना दिबियापुर को एक सेनिटाइजर मशीन दी है। दिबियापुर में ही तैयार की गई यह मशीन संस्था के प्रमुख गुलज़ार अहमद व आसिफ राईन ने डीएसपी अजीतमल कमलेश पांडेय,डीएसपी सदर सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में सौंपी। इस सेनिटाइजर मशीन का निर्माण संस्था के प्रमुख सदस्य नायाब अली ने किया है।इस दौरान थाना प्रभारी विनोद शुक्ला,शाकिर अली,नवेद वारसी,प्रिंस खान, जावेद खान, व अन्य लोग मौजूद रहे।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR
Exit mobile version