औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैदपुर साफर निवासी एक सफाई कर्मचारी सोमवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में फिर से अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उसे औरैया जिला संयुक्त अस्पताल ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी देखें : सुदिती ग्लोबल एकेडमी में मतदाता जागरूकता अभियान किया आयोजन
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैदपुर साफर निवासी सफाई कर्मचारी राजीव कुमार 36 वर्ष पुत्र प्रेमचंद जो की ग्राम पंचायत विभाग अजीतमल में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी अचानक तबियत बिगड़ गयी। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय 50 शैयायुक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : राजनीति का अपराधीकरण विकास में बड़ी बाधा: योगी
इस आशय की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोंली भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक के तीन बच्चें हैं। जिनमें सौर्य कुमार 09 वर्ष, अभय कुमार 7 वर्ष व लक्ष्य कुमार एक माह का है। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है। जबकि उसके दो भाई राजेश कुमार व संजीव कुमार हैं। मृतक की पत्नी शशिलेश व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।