Tejas khabar

औरैया में हास्पिटल स्टाफ के भी लिये जाएं सैम्पल

औरैया में हास्पिटल स्टाफ के भी लिये जाएं सैम्पल
औरैया में हास्पिटल स्टाफ के भी लिये जाएं सैम्पल

जिलाधिकारी ने बिधूना सीएससी का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

औरैया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बिधूना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, कोविड-19 हेल्प डेस्क एवं कोविड-19 स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी देखें… औरैया में बड़े बकायेदारों से अमीनों के जरिए होगी वसूली

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 की जांच हेतु की जा रही सैम्पलिंग के विषय में सीएचसी प्रभारी से जानकारी मांगी।सीएचसी प्रभारी वीपी शाक्य ने बताया कि मंगलवार को 8 व्यक्तियों की सैंम्पलिंग की गई है। जिसके बाद उन्होंने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाए।

यह भी देखें… 11 जुलाई से शुरू हो रहा है सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसका सैंपल लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। अस्पताल में साफ-सफाई रखी जाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए।

यह भी देखें… वित्तविहीन शिक्षकों को मिले गुजारा भत्ता : जगवीर किशोर

Exit mobile version