नई दिल्ली । मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सोमवार को अपने जाति दस्तावेज पेश करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से मिलने के बाद एनसीबी मुख्यालय पहुंचे। एक हफ्ते के भीतर वानखेड़े दूसरी बाद एनसीबी मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले वह रिश्वत के आरोपों के बीच 26 अक्टूबर को यहां आये थे , जिसके बाद उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने 27 अक्टूबर को मुंबई का दौरा किया था और रिश्वत के दावे की जांच की थी।
यह भी देखें : महिला आयोग ने नर्सों के साथ उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस को जारी किया समन
माना जा रहा था कि वानखेड़े का दूसरी बार एनसीबी मुख्यालय इसी जांच से जुड़ा है। वानखेड़े ड्रग्स क्रूज मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ गत तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। तीनों अभी जमानत पर बाहर हैं।
यह भी देखें : डीआरडीओ तथा वायु सेना ने स्वदेशी बम का सफल परीक्षण किया
एनसीबी ने पिछले हफ्ते आर्यन को रिहा करने के लिए वानखेड़े सहित कुछ एनसीबी अधिकारियों से 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली से संबंधित एक गवाह द्वारा किए गए दावे की सतर्कता जांच की थी।