- उन्नाव के हसनगंज थाने में पुलिस ने करवा दिया सुलहनामा
- अब आरोपी के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश
- पीड़ित महिला गोंडा की रहने वाली
- फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर युवक ने खुद को हिंदू बता कर की दोस्ती
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है । गोंडा निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि हसनगंज क्षेत्र के गांव रसूलपुर बकिया निवासी समीर ने फेसबुक आइडी में अपने नाम के आगे से खान हटाकर उसे खुद को हिंदू बता कर प्रेम जाल में फंसाया । इसके बाद उसे शादी का झांसा देता रहा और उसका शोषण किया । आरोप है कि हसनगंज थाने में उसका सुलहनामा करवाया गया। पीड़िता का आरोप है कि लड़के ने एक महीने में शादी करूंगा बोला था और फिर छोड़कर भाग आया है । हसनगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी देखें : उन्नाव में आफत की बारिश, मकान ढहने से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत
उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने गोंडा निवासी एक महिला से दिल्ली में नाम बदलकर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देता रहा । आरोप है कि वर्ग विशेष समुदाय के युवक खुद को हिंदू बताकर युवती के साथ 3 साल तक दोस्त बनकर रहा । युवक ने गोंडा निवासी महिला से दोस्ती की। समीर खान से समीर बनकर फ़ेसबुक पेज पर आईडी बनाई और उससे दोस्ती कर ली। महिला का कहना है कि वह दिल्ली में रहकर काम करती थी, इस दौरान फेसबुक पर विशेष समुदाय के युवक ने हिन्दू बनकर दोस्ती की । उसके बाद उसे शादी का झांसा दिया ।
यह भी देखें : स्कूल गेट के नीचे दबकर मासूम की मौत
जब शादी के लिए महिला ने दबाव बनाया तो युवक भाग निकला । महिला ने बताया कि एक महीने पहले हसनगंज थाने में एप्लिकेशन दी तो वहां सुलहनामा करवाया गया और लड़के ने एक महीने का समय मांगा । पीड़िता का आरोप है कि लड़के ने कहा था कि शादी एक महीने में करूंगा और फिर छोड़कर भाग आया है । पीड़िता का कहना है कि हसनगंज थाने आई यहां से एप्लिकेशन मांगी तो पुलिस कह रही है, यहां पर नहीं है । पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़का उसके सारे प्रूफ और मोबाइल फोन लेकर भाग गया है।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम से ‘डिजिटल मैन’ के नाम से चर्चा में आये ओम प्रकाश सिंह
वहीं हसनगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज किया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की थाना हसनगंज क्षेत्र में गोंडा की रहने वाली एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि जब वो दिल्ली में रहती थी तो उसके एक व्यक्ति के साथ प्रेम सम्बंध हो गए थे, उसने शादी का झांसा दे करके शारिरिक सम्बन्ध बनाए, दोनों दिल्ली के निवासी हैं लेकिन जो अभियुक्त है वो मूल निवासी उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है, इसमें 376 ( रेप ) का मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।