- सोनू सूद ने दिया अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ में गाना गाने का मौका
- बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार अमरजीत सिंह
मुंबई। सोशल मीडिया के दौर में देश के कोने- कोने में छुपे टैलेंट को भी पहचान मिल जाती है। हाल ही में इसका नमूना तब देखने को मिला जब बिहार के छोटे से गांव का साधारण सा लड़का अमरजीत जाकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी बन गया। ये लड़का बेहद खूबसूरत आवाज की वजह से इंटरनेट पर छा गया और वायरल होते- होते उसकी आवाज सोनू सूद के कानों तक पहुंच गई। फिर क्या था सोनू सूद ने इस लड़के को वो मौका दे डाला, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
यह भी देखें : माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
दरअसल, बीते दिनो अमरजीत जाकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ब्रश करते हुए मशहूर गाना ‘दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे’ गाते दिखाई दे रहे थे। लोगों को इस लड़के की खूबसूरत आवाज और सादगी इतनी भा गई कि कइयों ने इस वीडियो को ताबड़तोड़ शेयर करना शुरू कर दिया। वायरल होते- होते ये वीडियो पहुंच गया सोनू सूद के पास, उन्होंने भी अमरजीत का ये वीडियो शेयर किया और जमकर तारीफें कीं।
यह भी देखें : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
वहीं, इसके बाद उन्होंने अमरजीत को उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा ऑफर दे डाला। सोनू सूद ने अमरजीत को बॉलीवुड में ब्रेक देने का फैसला कर लिया। अमरजीत ने ट्विटर अकाउंट पर खुद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सोनू सूद ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ में गाना गाने का मौका दिया और इस गाने के जरिए वो बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार हैं।वहीं, इसके बाद से अमरजीत की कहानी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है।
आपकी हमेशा फतेह ही होगी मेरे भाई❤️ #fateh https://t.co/LGIkp3wzyz
— sonu sood (@SonuSood) February 23, 2023