तेजस ख़बर

सलमान ने बॉबी देओल के नए प्रोजेक्ट ‘क्लास ऑफ 83’ के ट्रेलर को बताया शानदार

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। बॉबी देओल काफी लंबे समय से पर्दे से दूर है। गौरतलब है कि बॉबी देओल का नया प्रोजेक्ट ‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। ‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद बॉबी देओल के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए बॉबी देओल एक बार फिर लंबे समय बाद पर्दे पर अपना जौहर दिखाएंगे। हालांकि बॉबी देओल इस प्रोजेक्ट के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर रहे हैं। बॉबी देओल को लंबे समय बाद पर्दे पर देख उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी बेहद पसंद आया है। बता दे बॉबी देओल ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। बॉबी ने फिल्म ‘रेस 3 और ‘हीरोज’ में भाईजान के साथ काम किया है। हालांकि इन फिल्मों में काम करने के बाद बॉबी देओल बॉलीवुड पर्दे से गायब ही हो गए थे। लेकिन ‘क्लास ऑफ 83’ के जरिए बॉबी देओल एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। भाईजान ने बॉबी देओल के इस नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें बेस्ट विशेज़ दी हैं. दिग्गज अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”बेस विशेज़ बॉबी, ट्रेलर शानदार दिख रहा है.”

यह भी देखें…‌मणिकर्णिका अब बनाएगी राममंदिर के संघर्ष पर फ़िल्म ‌

गौरतलब है कि ‘क्लास ऑफ 83’ से बॉबी देओल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। शुक्रवार को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में बॉबी देओल दमदार दिख रहे हैं। यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। ट्रेलर देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉबी ‘क्लास ऑफ 83’ के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम कर सकते है। इस फिल्म में बॉबी देओल एक पूर्व पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे है, जिन्हें बाद में नासिक पुलिस अकादमी में इंस्ट्रक्टर बनाया जाता है।

यह भी देखें…KGF चैप्टर 2 का पोस्टर रिलीज, खतरनाक लुक में नजर आ रहे संजय दत्त

मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि एक सच्चा और इमानदार पुलिस ऑफिसर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है और सिस्टम किस तरह से एक ईमानदार और काबिल पुलिस अधिकारी को असफल साबित कर देता है।

Exit mobile version