मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के बीच वह लगातार गरीब, असहाय, व जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। सलमान खान गरीबों की मदद अपनी संस्था बीइंग हुमन के जरिए पहुंचा रहे हैं। इससे गरीबों तक आसानी से मदद पहुंच जा रही है। सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच एक नया बिजनेस शुरू किया है। उन्होंने क्लॉदिंग, फिटनेस इक्विपमेंट, जिम और साइकिल ब्रांड के बाद अपना पर्सनल ग्रुमिंग केयर ब्रांड फ्रेश (एफआरएसएच) लॉन्च किया है। बता दें कि बॉलीवुड मेगास्टार ने 24 मई की देर रात सोशल मीडिया पर अपने नए सौंदर्य और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH के लॉन्च की घोषणा किया था। हालांकि सलमान खान ने इस प्रोडक्ट को सबसे पहले कोरोना वारियर्स को दान किया है। ठाणे महाराष्ट्र पुलिस को एक लाख सैनिटाइजर दिया है। जिसकी जानकारी महाराष्ट्र के नेता राहुल एन कनाल ने एक ट्वीट के जरिए सलमान खान को धन्यवाद देते हुए उनके नेक कार्य की सराहना किया है। सलमान खान लगातार लॉक डाउन के बीच लोगों की मदद कर रहे हैं।
यह भी देखें…जब महिला ने सोनू सूद से कहा डेढ़ महीने से पार्लर नहीं गई पहुंचा दो, अभिनेता ने दिया जबरदस्त जवाब
उनकी दरियादिली के इस कार्य की जानकारी ज्यादातर दूसरों से ही पता चलती है। इसलिए लोग भाईजान को बेहद पसंद करते हैं। महाराष्ट्र के नेता राहुल एन कनाल ने अपने सोशल मीडिया पर पुलिस को सौंपे जा रहे सैनिटायर्स की तस्वीरें साझा कीं है। राहुल के अनुसार, अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को सैनिटाइजर वितरित किया गया है। उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटी शेयर करते हुए लिखा, “सलमान खान को धन्यवाद। साथ ही उन्होंने लिखा है, सभी पुलिस कर्मीयों में सैनिटाइजर बांटा है।
यह भी देखें…अक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी बॉम्ब” हॉटस्टार प्रीमियर पर हो सकती है रिलीज, जल्द होगा रिलीज डेट का ऐलान
आपको बता दें सलमान खान ने अपने ब्रांड के बारें में जानकारी खुद दी थी। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च कर रहा हूं, यह है आपका, मेरा, हम सबका ब्रांड जो लाएगा आप तक बेहतरीन प्रोडक्ट्स, सेनेटाइजर्स आ चुके हैं, जो मिलेंगे आपको यहां…तो ट्राई करो।