Site icon Tejas khabar

फर्रुखाबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार को उतरे सलमान खुर्शीद

फर्रुखाबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार को उतरे सलमान खुर्शीद

फर्रुखाबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार को उतरे सलमान खुर्शीद

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के चुनाव प्रचार के लिए,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद धर्मपत्नी लुईस खुर्शीद के साथ रविवार को अपने कायमगंज पैतृक निवास डॉ जाकिर हुसैन महल में पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

यह भी देखें : करीब एक सेकड़ा सपाईयों ने मुख्यमंत्री के समक्षओढ़ा भगवा चोला

यह जानकारी आज श्री खुर्शीद और उनकी पत्नी के राजनीतिक प्रतिनिधि डॉक्टर फरीद चुगताई में दी। उन्होंने बताया कि श्री खुर्शीद आज जहानगंज क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता के यहां आयोजित होने वाले एक विवाह समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे। इसके बाद 29 अप्रैल वह डॉ़ शाक्य के समर्थन में जनसंपर्क चुनाव प्रचार करेंगे।

यह भी देखें : औरैया के अजीतमल में योगी ने की जनसभा

सू्त्रों के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ में वरिष्ठ नेता श्री खुर्शीद द्वारा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आते ही सपा, कांग्रेस,आम आदमी पार्टी जन अधिकार पार्टी एवं उनके बड़ी संख्या वाले समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Exit mobile version