मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू कर सकते हैं।
बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ बनाने जा रहे हैं।’ नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान नजर आएंगे। इन तीनों की जोड़ी ‘नो एंट्री’ में भी थी।सलमान खान ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा हिंट दिया है। सलमान खान हाल ही में किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के इवेंट में पहुंचे थे।
यह भी देखें: ‘दोसा किंग’ के साथ हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करेंगे जय भीम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल
इस दौरान उन्होंने बड़ा अनाउंसमेंट किया है। सलमान खान का इवेंट के दौरान अनीस बज्मी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यहां पर ऐसे राइटर डायरेक्टर बैठे हैं… 100 करोड़ की हिट दे रहा है आदमी, वो भी कॉमेडी में… कल नो एंट्री में देगा… 300 करोड़।’ सलमान खान के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि ‘नो एंट्री 2’ जल्द ही शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि फिल्म ‘नो एंट्री’ साल 2005 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘नो एंट्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।