मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है। बॉलीवुड में सलमान खान को फिट और सुडौल बॉडी के लिए जाना जाता हैं।सलमान खान शर्ट उतारकर अपना कसरती बदन दिखाने में संकोच नहीं करते हैं। उनकी तकरीबन हर फिल्म में ऐसा कोई सीन दिख ही जाता है, जिसमें वह शर्टलैस होकर दर्शकों को अपना बलिष्ठ शरीर दिखाते हैं। वहीं इस बार सलमान खान ने जिम से एक्सरसाइज करते हुए एक फोटो शेयर की है। सलमान एक आधुनिक जिम में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास हाइटेक मशीने दिख रही हैं। जिम में वर्कआउट करने के दौरान सलमान के चेहरे पर एक गंभीरता देखी गई है। सलमान खान अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं। सलमान खान ने शर्टलेस के साथ ब्लैक लोअर कैरी किया है। सलमान के कानों में बालियां हैं। फैन्स इस फोटो को बेहद पसंद कर रहे हैं।
77
previous post