Tejas khabar

सलमान खान ने राखी सावंत के पति को लगाई फटकार

सलमान खान ने राखी सावंत के पति को लगाई फटकार
सलमान खान ने राखी सावंत के पति को लगाई फटकार

मुंबई । टीवी की दुनिया की पिछले कई वर्षों से विवादित रियलिटी शो बिग बॉस की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शो के 15वें सीजन के दौरान ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में राखी सावंत के पति रितेश को जमकर फटकार लगाई है। बिग बॉस के घर में सलमान खान ने राखी सावंत से उनके पति द्वारा किये गये व्यवहार के बारे जानने के बाद राखी सावंत के पति रितेश को खूब फटकार लगाई। सलमान ने उन्हें चेतावनी दी कि आगे से राखी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करें।

यह भी देखें : सलमान ने आर्या 2 के लिये सुष्मिता सेन की तारीफ की

दरअसल इस शो में सलमान ने राखी सावंत से उनके पति के बारे में पूछा, जिसके बाद राखी ने कहा कि मेरे पति का बर्ताव मेरे प्रति अच्छा नहीं है। वह जब भी अपने पति रितेश के साथ बैठने की कोशिश करती हैं, तो रितेश उन्हें फटकार लगा देते हैं और गुस्सा भी करते हैं। सलमान ने राखी से भी कहा कि इस तरह के व्यवहार तुम बर्दाश्त मत करो, जिसपर अभिनेत्री ने कहा कि मैं उन्हें इसलिए जवाब नहीं देती क्योंकि वह मुझे छोड़कर चले जायेंगे। सलमान ने रितेश को ऐसा नहीं करने को कहा है। बिग बॉस के प्रशंसक इस बात को लेकर सलमान खान की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version