Tejas khabar

खेती में हाथ आजमा रहें है सलमान खान, भारी बारिश में ट्रैक्टर चलाकर की खेतों को जुताई…

मुम्बई: बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग खान आजकल खेतों में अपना वक्त बिता रहे हैं.। जी हां भाई जान को आजकल किसानी का शौक चढ़ गया है। सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का बुरा हाल है। ना तो किसी नई फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है और ना ही कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो पा रही है जिसकी वजह से स्टार्स अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं तो वहीं सलमान खान लॉकडाउन के दौरान भी खाली बैठे बिल्कुल भी नजर नहीं आए. कोरोना में अपने कई गाने रिलीज करने के बाद इन दिनों सलमान खान खेती में अपना हाथ आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी देखें…पर्दे पर होने वाला है एक बड़ा धमाका, एक साथ नजर आएंगे दीपिका और प्रभास

बॉलीवुड दबंग खान अपने पनवेल फार्महाउस पर खेती करते नजर आए। सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश के मौसम में ट्रैक्टर के जरिए खेत जोतते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कभी सलमान खान ट्रैक्टर चला रहे हैं तो कभी नीचे उतर कर खेतों का जायजा ले रहे हैं कि खेत सही से जोते गए हैं या नहीं।

यह भी देखें…रिया चक्रवर्ती ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो इंस्टाग्राम यूजर्स पर दर्ज कराया केस

सलमान खान के वीडियो शेयर करने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं कोई भाई जान के सपोर्ट में उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है तो कोई इसकी आलोचना में महज इसे सिर्फ दिखावा कह रहा है। भाईजान ने अपने इस इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “खेती”। दबंग खान की कड़ी मेहनत को साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग भाईजान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान खान ने एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान के पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई है। अपने स्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा था ” सभी किसानों का सम्मान करें”।

यह भी देखें…“कुमकुम भाग्य” टीवी सीरियल के शूटिंग के दौरान सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे लीड एक्टर शब्बीर

Exit mobile version