Salman Khan appealed to his fans and stood with Sushant's familySalman Khan appealed to his fans and stood with Sushant's family

बॉलीवुड

सलमान खान ने अपने फैंस से की अपील, कहा सुशांत के परिवार के साथ खड़े रहे

By

June 21, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन से ही को हिला कर रख दिया। उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस न्यू संग्राम छेड़ रखा है। उनकी मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में परिवारवाद के खिलाफ जमकर आवाज उठ रही है। लोग तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को आड़े हाथों लेने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों पटना में कुछ बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया पर छिड़े संग्राम के बीच कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने ट्विटर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है।

तो वहीं इस अफरा-तफरी के बीच सलमान खान ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों से गुहार लगाई है। सलमान खान ने ट्वीट में लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के साथ खड़े रहे और किसी भी तरह के गलत भाषा का प्रयोग ना करें। सलमान खान द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को खूब पढ़ा जा रहा है। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और सलमान खान के फैंस आपस में तकरार भी कर रहे है। यूजर्स का इस पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

यह भी देखें…सुशांत मामले में खुद पर हुए केस पर भड़की एकता कपूर, कहा सच जल्द ही आ जायेगा बाहर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने ट्वीट करते हुए दिखा मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वह सुशांत सिंह राजपूत के फ्रेंड के साथ खड़े रहे। सलमान खान ने आगे लिखते हुए कहा मैं गुजारिश करता हूं कि किसी भी तरह के गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें जिससे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है। सलमान खान के इस पोस्ट के पास से यूजर्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया। कोई तारीफ कर रहा है तो कोई आलोचना कर रहा है।

यह भी देखें…गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत के आत्महत्या को लेकर कहा बॉलीवुड में दुश्मनी के एंगल की भी होगी जांच

बता दे सुशांत सिंह राजपूत बीते रविवार को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। सुशांत 34 साल के थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल के “पवित्र रिश्ता” धारावाहिक से की थी। जिसकी निर्माता एकता कपूर थी। आपको यह भी बता दें कि बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत को लाने वाली एकता कपूर ही थी। सुशांत सिंह राजपूत का जीवन बहुत ही स्ट्रगल भरा रहा। टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” से मशहूर हुए सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड को कई सारे हिट फिल्में विधि हैं जिसमें “केदारनाथ” और “एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” शामिल है।